ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% daag06.s isongs output
\stitle{aafat kii shoKhiyaa.N hai.n tumhaarii nigaah me.n}
\lyrics{DaaG Dehlvi}
\singers{DaaG Dehlvi}



आफ़त की शोख़ियाँ हैं तुम्हारी निगाह में
मेहशर के फ़ितने खेलते हैं जल्व-गाह में

वो दुश्मनी से देखते हैं देखते तो हैं
मैं शाद हूँ के हूँ तो किसी की निगाह में

आती बात बात मुझे याद बार बार
कहता हूँ दौड़ दौड़ के क़ासिद से राह में

इस तौबाह पर है नाज़ मुझे ज़ाहिद इस क़दर
जो टूट कर शरीक हूँ हाल-ए-तबाह में

मुश्ताक़ इस अदा के बहोत दर्द-मंद थे
अए डाग़ तुम तो बैठ गये एक आह में