ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% daag07.s isongs output
\stitle{dil gayaa tum ne liyaa ham kyaa kare.n}
\singers{Daag Dehlvi #7}
% Contributed by: Saleem A Khanani



दिल गया तुम ने लिया हम क्या करें
जानेवाली चीज़ का ग़म क्या करें

पूरे होंगे अपने अर्माँ किस तरह
शौक़ बेहद वक़्त है कम क्या करें

बक्ष दें प्यार की गुस्ताख़ियाँ
दिल ही क़बू में नहीं, हम क्या करें

तुंद खू है कब सुने वो दिल की बात
और भी बरहम को बरहम क्या करें

एक साग़र पर है अपनी ज़िंदागी
रफ़्ता रफ़्ता इस से भी कम क्या करें

कर चुके सब अपनी-अपनी हिकमतें
दम निकलता है ऐ मेरे हमदम क्या करें

दिल ने सीखा शेवा-ए-बेगानगी
ऐसे नामुहरिम को मुहरिम क्या करें

मामला है आज हुस्न-ओ-इश्क़ का
देखिये वो क्या करें हम क्या करें

कह रहे हैं अहल-ए-सिफ़ारिश मुझसे "डाग"
तेरी क़िस्मत है बुरी हम क्या करें