ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% daag18.s isongs output
\stitle{is adaa se vo vafaa karate hai.n}
\singers{Daag Dehlvi #18}



इस अदा से वो वफ़ा करते हैं
कोई जाने के वफ़ा करते हैं

हमको छोड़ोगे तो पछताओगे
हँSअनए वालों से हँसा करते हैं

ये बताता नहीं कोई मुझको
दिल जो आ जाये तो क्या करते हैं

हुस्न का हक़ नहीं रहता बाक़ी
हर अदा में वो अदा करते हैं

किस क़दर हैं तेरी आँखें बेबाक
इन से फ़ित्ने भी हया करते हैं

इस लिये दिल को लगा रक्खा है
इस में दिल को लगा रक्खा है

"डाग" तू देख तो क्या होता है
जब्र पर जब्र किया करते हैं