ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% daag19.s isongs output
\stitle{parde parde me.n aataab achchhe nahii.n}
\singers{Daag Dehlvi #19}



पर्दे पर्दे में आताब अच्छे नहीं
ऐसे अंदाज़-ए-हिजाब अच्छे नहीं

मयकदे में हो गये चुप-चाप क्यों
आज कुछ मस्त-ए-शराब अच्छे नहीं

ऐ फ़लक क्या है ज़माने की बिसात
दम-ब-दम के इंक़लाब अच्छे नहीं

बज़्म-ए-वाइज़ बे-शरान अच्छे नहीं
ऐसे जलसे बे-शराब अच्छे नहीं

तौबा कर लें हम मय-ओ-माशूक़ से
बे-मज़ा हैं ये सवाब अच्छे नहीं

इक नजूमी "डाग" से कहता था आज
आप के दिन ऐ जनाब अच्छे नहीं