ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% daag23.s isongs output
\stitle{mere qaabuu me.n na paharo.n dil-e-naashaad aayaa}
\singers{Daag Dehlvi #23}
% Contributed by Atif Sheikh



मेरे क़ाबू में न पहरों दिल-ए-नाशाद आया
वो मेरा भूलने वाला जो मुझे याद आया

दी मु'अज़्ज़िन ने शब-ए-वस्ल अज़ान पिछली रात
हाये कम-बख़्त को किस वक़्त ख़ुदा याद आया

लीजिये सुनिये अब अफ़साना-ए-फ़ुर्क़त मुझ से
आप ने याद दिलाया तो मुझे याद आया

आप की महफ़िल में सभी कुछ है मगर "डाग" नहीं
मुझ को वो ख़ाना-ख़राब आज बहोत याद आया