ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% daag24.s isongs output
\stitle{muhabbat me.n kare kyaa kuchh kisii se ho nahii.n sakataa}
\singers{Daag Dehlvi #24}



मुहब्बत में करे क्या कुछ किसी से हो नहीं सकता
मेरा मरना भी तो मेरी ख़ुशि से हो नहीं सकता

न रोना है तरीक़े का न हँसना है सलीक़े का
परेशानी में कोई काम जी से हो नहीं सकता

%[saliiqaa = proper way]

ख़ुदा जब दोस्त है ऐ "डाग" क्या दुश्मन से अंदेशा
हमारा कुछ किसी की दुश्मनी से हो नहीं सकता

%[a.ndeshaa = anxiety/worry]