ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% daag27.s isongs output
\stitle{sitam hii karanaa jafaa hii karanaa}
\singers{Daag Dehlvi #27}



सितम ही करना जफ़ा ही करना
निगाह-ए-लुत्फ़ कभी न करना
तुम्हें क़सम है हमारे सर की
हमारे हक़ में कमी न करना

कहाँ का आना कहाँ का जाना
वो जान्ते ही नहीं ये रस्में
वहाँ है वादे की भी ये सूरत
कभी तो करना कभी न करना

हमारी मय्यत पे तुम जो आना
तो चार आँसू बहा के जाना
ज़रा रहे पास-ए-आबरू भी
कहीं हमारी हँसी न करना

वो इक हमारा तरीक़-ए-उल्फ़त
कि दुश्मनों से भी मिल के चलना
ये एक शेवा तेरा सितमगर
कि दोस्त से दोस्ती न करना