ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% danish01.s isongs output
\stitle{tujhase milane kii sazaa de.nge tere shahar ke log}
\lyrics{Danish Aligarhi}
\singers{Danish Aligarhi}
तुझसे मिलने की सज़ा देंगे तेरे शहर के लोग
ये वफ़ाओं का सिला देंगे तेरे शहर के लोग
क्या ख़बर थी तेरे मिलने पे क़यामत होगी
मुझको दीवाना बना देंगे तेरे शहर के लोग
तेरी नज़रों से गिराने के लिये जान-ए-हया
मुझको मुजरिम भी बना देंगे तेरे शहर के लोग
कह के दीवाना मुझे मार रहे हैं पत्थर
और क्या इसके सिवा देंगे तेरे शहर के लोग