ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% deobandi02.s isongs output
\stitle{vo rulakar ha.Ns na paayaa der tak}
\lyrics{Nawaz Deobandi}
\singers{Nawaz Deobandi}



वो रुलकर हँस न पाया देर तक
जब मैं रोकर मुस्कुराया देर तक

भूलना चाहा अगर उसको कभी
और भी वो याद आया देर तक

भूखे बच्चों की तसल्ली के लिये
माँ ने फिर पानी पकाया देर तक

गुन-गुनाता जा रहा था इक फ़क़ीर
धूप रहती है ना साया देर तक