ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% ehsaan05.s isongs output
\stitle{kabhii mujh ko saath lekar, kabhii mere saath chal kar}
\singers{Ehsaan Danish #5}



कभी मुझ को साथ लेकर, कभी मेरे साथ चल कर
वो बदल गये अचानक मेरी ज़िंदगी बदल कर

हुये जिस पे मेहरबाँ तुम कोई ख़ुश्नसीब होगा
मेरी हसरतें तो निकलीं मेरे आँसूओं में ढल के

तेरी ज़ुल्फ़-ओ-रुख़ के क़ुर्बाँ दिल-ए-ज़ार ढूँढता है
वही चम्पई उजाले वही सुरमई धुंदलके

कोई फूल बन गया है कोई चाँद कोई तारा
जो चिराग़ बुझ गये हैं तेरी अंजुमन में जल के

मेरे दोस्तो ख़ुदारा मेरे साथ तुम भी ढूँडो
वो यहीं कहीं छुपे हैं मेरे ग़म का रुख़ बदल के

तेरी बेझिझक हँसी से न किसी का दिल हो मैला
ये नगर है आईनों का यहाँ साँस ले सम्भल के