% eliya03.s isongs output
\stitle{dil ne vafaa ke naam par kaar-e-jafaa nahii.n kiyaa}
\singers{Jaun Eliya #3}
% Contributed by Irfan Sattar
दिल ने वफ़ा के नाम पर कार-ए-जफ़ा नहीं किया
ख़ुद को हलाक कर लिया ख़ुद को फ़िदा नहीं किया
कैसे कहें के तुझ को भी हमसे है वास्ता कोई
तूने तो हमसे आज तक कोई गिला नहीं किया
तू भी किसी के बाब में अहद-शिकन हो ग़ालिबन
मैं ने भी एक शख़्स का क़र्ज़ अदा नहीं किया
जो भी हो तुम पे मौतरिज़ उस को यही जवाब दो
आप बहोत शरीफ़ हैं आप ने क्या नहीं किया
जिस को भी शेख़-ओ-शाह ने हुक्म-ए-ख़ुदा दिया क़रार
हमने नहीं किया वो काम हाँ बा-ख़ुदा नहीं किया
निस्बत-ए-इल्म है बहोत हाकिम-ए-वक़्त को अज़ीज़
उस ने तो कार-ए-जेह्ल भी बे-उलामा नहीं किया