ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% faakir15.s isongs output
\stitle{aadamii aadamii ko kyaa degaa}
\lyrics{Sudarshan Faakir}
\singers{Sudarshan Faakir}
आदमी आदमी को क्या देगा
जो भी देगा वही ख़ुदा देगा
मेरा क़ातिल ही मेरा मुंसिब है
क्या मेरे हक़ में फ़ैसला देगा
ज़िंदगी को क़रीब से देखो
इसका चेहरा तुम्हें रुला देगा
हमसे पूछो दोस्ती का सिला
दुश्मनों का भी दिल हिला देगा
इश्क़ का ज़हर पी लिया "फ़ाकिर"
अब मसीहा भी क्या दवा देगा