ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% faakir18.s isongs output
\stitle{dil kii diivaar-o-dar pe kyaa dekhaa}
\lyrics{Sudarshan Faakir}
\singers{Sudarshan Faakir}



दिल की दीवार-ओ-दर पे क्या देखा
बस तेरा नाम ही लिखा देखा

तेरी आँखों में हमने क्या देखा
कभी क़ातिल कभी ख़ुदा देखा

अपनी सूरत लगी प्यारी सी
जब कभी हमने आईना देखा

हाए अंदाज़ तेरे रुकने का
वक़्त को भी रुका रुका देखा

तेरे जाने में और आने में
हमने सदियों का फ़ासला देखा

फिर न आया ख़याल जंनत का
जब तेरे घर का रास्ता देखा