ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% faakir20.s isongs output
\stitle{saamane hai jo use log buraa kahate hai.n}
\lyrics{Sudarshan Faakir}
\singers{Sudarshan Faakir}
सामने है जो उसे लोग बुरा कहते हैं
जिसको देखा ही नहीं उसको ख़ुदा कहते हैं
ज़िंदगी को भी सिला कहते हैं कहनेवाले
जीनेवाले तो गुनाहों की सज़ा कहते हैं
फ़ासले उम्र के कुछ और बड़ा देती है
जाने क्यूँ लोग उसे फिर भी दवा कहते हैं
चंद मासूम से पत्तों का लहू है "फ़किर"
जिसको महबूब के हाथों की हिना कहते हैं