ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% faakir21.s isongs output
\stitle{aaj ke daur me.n ai dost ye ma.nzar kyuu.N hai}
\lyrics{Sudarshan Faakir}
\singers{Sudarshan Faakir}



आज के दौर में ऐ दोस्त ये मंज़र क्यूँ है
ज़ख़्म हर सर पे हर इक हाथ में पत्थर क्यूँ है

जब हक़ीक़त है के हर ज़र्रे में तू रहता है
फिर ज़मीं पर कहीं मस्जिद कहीं मंदिर क्यूँ है

अपना अंजाम तो मालूम है सब को फिर भी
अपनी नज़रों में हर इन्सान सिकंदर क्यूँ है

ज़िंदगी जीने के क़ाबिल ही नहीं अब "फ़ाकिर"
वर्ना हर आँख में अश्कों का समंदर क्यूँ है