ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% faakir26.s isongs output
\stitle{zaKhm jo aap kii inaayat hai}
\singers{Sudarshan Faakir #26}



ज़ख़्म जो आप की इनायत है
इस निशानी को क्या नाम दे हम
प्यार दीवार बन के रह गया है
इस कहानी को क्या नाम दे हम

आप इल्ज़ाम धर गये हम पर
एक एहसान कर गये हम पर
आप की ये मेहरबानी है
मेहरबानी को क्या नाम दे हम

आप को यूँ ही ज़िंदगी समझा
धूप को हमने चाँदनी समझा
भूल ही भूल जिस की आदत है
इक जवानी को नाम क्या दे हम

रात सपना बहार का देखा
दिन हुआ तो ग़ुबार सा देखा
बेवफ़ा वक़्त बेज़ुबाँ निकला
बेज़ुबानी को नाम क्या दे हम