ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% faakir28.s isongs output
\stitle{fal-safe ishq me.n pesh aaye savaalo.n kii tarah}
\singers{Sudarshan Faakir #28}



फ़ल-सफ़े इश्क़ में पेश आये सवालों की तरह
हम परेशाँ ही रहे अपने ख़यालों की तरह

शीशागर बैठे रहे ज़िक्र-ए-मसीहा लेकर
और हम टूट गये काँच के प्यालों की तरह

जब भी अंजाम-ए-मुहब्बत ने पुकार ख़ुद को
वक़्त ने पेश किया हम को मिसालों की तरह

ज़िक्र जब होगा मुहब्बत में तबाही का कहीं
याद हम आयेंगे दुनिया को हवालों की तरह