ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% faiyaz02.s isongs output
\stitle{na tum mere, na dil meraa na jaan-e-naatavaa.N merii}
\lyrics{Faiyaz Hashmi}
\singers{Faiyaz Hashmi}



न तुम मेरे, न दिल मेरा न जान-ए-नातवाँ मेरी
तसव्वुर में भी आ सकती नहीं मजबूरियाँ मेरी

न तुम आए न चैन आया न मौत आई शब-ए-वादा
दिल-ए-मुज़्तर था मैं था और थी बेताबियाँ मेरी

%[dil-e-muztar = imaptient/anxious heart]

अबस नादानियों  पर आप अपनी नाज़ करते हैं
अभी देखी कहाँ हैं आपने नादानियाँ मेरी

ये मंज़िल ये हसीं मंज़िल जवानी नाम है जिसका
यहाँ से और आगे बड़ना अए उम्र-ए-रवाँ मेरी