ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% faiz28.s isongs output
\stitle{terii ummiid teraa i.ntazaar jab se hai}
\lyrics{Faiz Ahmed Faiz}
\singers{Faiz Ahmed Faiz}



तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार जब से है
न शब को दिन से शिकायत न दिन को शब से है

किसी का दर्द हो करते हैं तेरे नाम रक़म
गिला है जो भी किसी से तेरी सबब से है

हुआ है जब से दिल-ए-नासबूर बेक़ाबू
कलाम तुझसे नज़र को बड़ी अदब से है

%[naasabuur = impatient]

अगर शरर है तो भड़के, जो फूल है तो खिले
तरह तरह की तलब तेरे रंग-ए-लब से है

कहाँ गये शब-ए-फ़ुर्क़त के जागनेवाले
सितारा-ए-सहर हम-कलाम कब से है