ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% faiz40.s isongs output
\stitle{sach hai.n hamii.n ko aap ke shikave bajaa na the}
\singers{Faiz Ahmed Faiz #40}
% Contributed by Abhay Ghaisas



सच हैं हमीं को आप के शिकवे बजा न थे
बेशक सितम जनाब के सब दोस्ताना थे

%[shikave = complaints; bajaa = befitting; sitam = oppresion]

हाँ जो जफ़ा भी आप ने की क़ायेदे से की
हाँ हम ही काराबंद-ए-उसूल-ए-वफ़ा न थे

%[kaaraba.nd = complying (with)]

आये तो यूँ तो के जैसे हमेशा के मेहरबाँ
भूले तो यूँ के गोया कभी आशना न थे

%[goyaa = as if; aashanaa = friend/acquaintance]

क्यों दाद-ए-ग़म हम ने तलब की, बुरा किया
हम से जहाँ में कुश्ता-ए-ग़म और क्या न थे

%[talab = martyr]

गर फ़िक्र-ए-ज़ख़्म की तो ख़तावार हैं के हम
क्यों मह्व-ए-मध-ए-ख़ूबी-ए-तेग़-ए-अदा न थे

%[Kataavaar = guilty; mahv = engrossed; madh = praise; teG = sword]

हर चारागर को चारागरी से गुरेज़ था
वर्ना हमें जो दुख थे बहुत लादवा न थे

%[chaaraagar = healer; gurez = evasion; laadavaa = incurable]

लब पर है तल्ख़ि-ए-मय-ए-अय्याम वर्ना "फ़ैज़"
हम तल्ख़ि-ए-कलाम पर माइल ज़रा न थे

%[talKii = bitteress; may = wine; ayyaam = daily life; maa_il = fond of]