ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% faiz46.s isongs output
\stitle{ye kis Khalish ne phir is dil me.n aashiyaanaa kiyaa}
\singers{Faiz Ahmed Faiz #46}



ये किस ख़लिश ने फिर इस दिल में आशियाना किया
फिर आज किस ने सुख़न हम से ग़ायेबाना किया

%[Gaayebaanaa = hidden/invisible]

ग़म-ए-जहाँ हो, रुख़-ए-यार हो के दस्त-ए-उदू
सलोओक जिस से किया हमने आशिक़ाना किया

%[dast-e-uduu = enemy's hands]

थे ख़ाक-ए-राह भी हम लोग क़हर-ए-तूफ़ाँ भी
सहा तो क्या न सहा और किया तो क्या न किया

%[qahar-e-tuufaa.N = storm's fury]

ख़ुशा के आज हर इक मुद्दई के लब पर है
वो राज़ जिस ने हमें राँद-ए-ज़माना किया

%[Kushaa = matter of joy; mudda_ii = plaintiff]
%[raa.Nd-e-zamaanaa = society's outcast]

वो हीलागर जो वफ़ाजू भी है जफ़ाख़ू भी
किया भी "फ़ैज़" तो किस बुत से दोस्ताना किया

%[hiilaagar = one who makes excuses; vafaajuu = faithful (in love)]
%[jafaaKuu = unfaithful by habit]