ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% faiz50.s isongs output
\stitle{go sab ko baa-ham saaGar-o-baadaa to nahii.n thaa}
\singers{Faiz Ahmed Faiz #50}
% Contributed by Fayaz Razvi



गो सब को बा-हम साग़र-ओ-बादा तो नहीं था
ये शहर उदास इतना ज़ियादा तो नहीं था

वाइज़ से रह-ओ-रस्म रही रिंद से सोहबत
फ़र्क़ इन में कोई इतना ज़ियादा तो नहीं था

थक कर यूँ ही पल भर के लिये आँख लगी थी
सो कर ही न उट्ठें ये इरादा तो नहीं था