% faiz51.s isongs output
\stitle{ham paravarish-e-lauh-o-qalam karate rahe.nge}
\singers{Faiz Ahmed Faiz #51}
हम परवरिश-ए-लौह-ओ-क़लम करते रहेंगे
जो दिल पे गुज़रती है रक़म करते रहेंगे
%[paravarish = nurture; lauh-o-qalam = writing implements; raqam = keep count/record of]
अस्बाब-ए-ग़म-ए-इश्क़ बहम करते रहेंगे
वीरानी-ए-दौराँ पे करम करते रहेंगे
%[asbaab = cause/means; baham = gather; dauraa.N = time/age/period]
हाँ तल्ख़ी-ए-अय्याम अभी और बड़ेगी
हाँ अहल-ए-सितम मश्क़-ए-सितम करते रहेंगे
%[talKii = bitter; ayyaam = days; ahal-e-sitam = people who oppress/tyrants]
%[mashq karanaa = to practise]
मंज़ूर ये तल्ख़ी ये सितम हम को गवारा
दम है तो मदावा-ए-अलम करते रहेंगे
%[madaavaa = cure]
मैख़ाना सलामत है तो हम सुर्ख़ी-ए-मय से
तज़्ज़ीन-ए-दर-ओ-बाम-ए-हरम करते रहेंगे
%[surKii = redness; tazziin = decoration; dar = door]
%[baam = roof/terrace; haram = sacred place]
बाक़ी है लहू दिल में तो हर अश्क से पैदा
रंग-ए-लब-ओ-रुख़्सार-ए-सनम करते रहेंगे
%[lab = lips; ruKsaar = cheek]
एक तर्ज़-ए-तग़ाफ़ुल है सो वो उन को मुबारक
एक अर्ज़-ए-तमन्ना है सो हम करते रहेंगे
%[tarz = style; taGaaful = neglect; arz karanaa = to express; tamannaa = desire]