ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% fana03.s isongs output
\stitle{jab bhii nazm-e-maikadaa badalaa gayaa}
\lyrics{'Fana' Nizami Kanpuri}
\singers{'Fana' Nizami Kanpuri}



जब भी नज़्म-ए-मैकदा बदला गया
एक न एक जाम-ए-हसीं तोड़ा गया

जब सफ़ीना मौज से टकरा गया
नाख़ुदा को भी ख़ुदा याद आ गया

%[safiinaa = ship/boat; naaKudaa = oarsman (also personifying evil)]

मैं ने छेड़ा क़िस्सा-ए-जौर-ए-फ़लक
जाने क्यूँ उनको पसीना आ गया

%[jaur = oppression]

देख कर उनकी जफ़ाओं का ख़ुलूस
मैं वफ़ा के नाम पर शर्मा गया

आप अब आएँ हैं आँसू पोंचने
जब मेरे दामन पे धब्बा आ गया