ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% fani04.s isongs output
\stitle{misl-e-Khayaal aaye the aa kar chale gaye}
\lyrics{Fani Badayuni}
\singers{Fani Badayuni}
% Contributed by Yogesh Sethi
मिस्ल-ए-ख़याल आये थे आ कर चले गये
दुनिया हमारी ग़म की बसा कर चले गये
फूलों की आस दिल से लगाये हुए थे हम
काँटे वो रास्ते में बिछा कर चले गये
आयी न थी हमारे चमन में बहार अभी
वो ख़्वाब आशियाँ में लगा कर चले गये
भूले से भी कभी न दिल हम भुला सके
दिल से हमें वो अपने भुला कर चले गये