ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% farhat01.s isongs output
\stitle{Khvaabo.n me.n tere gar merii Khvaahish nahii.n hogii}
\lyrics{Farhat Shehzad}
\singers{Farhat Shehzad}



ख़्वाबों में तेरे गर मेरी ख़्वाहिश नहीं होगी
मुझसे तेरी आँखों की परस्तिश नहीं होगी

आवाज़ मेरी बैठ तो सकती है थकन से
लहजे में अगर मेरे गुज़ारिश नहीं होगी

हो फ़िक्र जिसे ख़ुद वो मेरा हाल परख ले
मुझसे तो मेरे ग़म की नुमाइश नहीं होगी

माने के न माने मुझे 'षेह्ज़ाद' ज़माना
ये तै है के मुझ से कोई साज़िश नहीं होगी