ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% firaq02.s isongs output
\stitle{ye to nahii.n ke Gam nahii.n}
\lyrics{Firaq Gorakhpuri}
\singers{Firaq Gorakhpuri}
ये तो नहीं के ग़म नहीं
हाँ मेरी आँख नम नहीं
तुम भी तो तुम नहीं हो आज
हम भी तो आज हम नहीं
अब न ख़ुशी की है ख़ुशी
ग़म का भी अब तो ग़म नहीं
मौत अगर्चे मौत है
मौत से ज़ीस्त कम नहीं