% firaq03.s isongs output
\stitle{bahut pahale se un qadamo.n kii aahaaT jaan lete hai.n}
\lyrics{Firaq Gorakhpuri}
\singers{Firaq Gorakhpuri}
बहुत पहले से उन क़दमों की आहाट जान लेते हैं
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं
मेरी नज़रें भी ऐसे क़ातिलों का जान-ओ-इमाँ है
निगाहें मिलते ही जो जान और इमान लेते हैं
तबियत अपनी घबराती है जब सुन-सान रातों में
हम ऐसे में तेरी यादों की चादर तान लेते हैं
ख़ुद अपना फ़ैसला भी इश्क़ में कफ़ी नहीं होता
उसे भी कैसे कर गुज़रें जो दिल में ठान लेते हैं
जिसे सूरत बताते हैं पता देती है सीरत का
इबारत देख कर जिस तरहा मानी जान लेते हैं
तुझे घाटा न होने देंगे कारोबार-ए-उल्फ़त में
हम अपने सर तेरा ऐ दोस्त हर एहसान लेते हैं
हमारी हर नज़र तुझसे नयी सौगंध खाती है
तो तेरी हर नज़र से हम नया पैग़ाम लेते हैं
'फ़िरक़' अक्सर बदल कर भेस मिलता है कोई क़ाफ़िर
कभी हम जान लेते हैं कभी पहचान लेते हैं