ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% firaq11.s isongs output
\stitle{jab nazar aap kii ho ga_ii hai}
\singers{Firaq Gorakhpuri #11}



जब नज़र आप की हो गई है
ज़िंदगी ज़िंदगी हो गई है

बारहा बर-ख़िलाफ़-ए-हर-उम्मीद
दोस्ती दुश्मनी हो गई है

%[baarahaa = everytime; bar-Kilaaf-e-har ummiid = contrary to every expectation]

है वो तकमील पुरकारियों की
जो मेरी सादगी हो गई है

%[takamiil = completion; purakaarii = slyness/cunning]

तेरी हर पुर्सिश-ओ-मेहर्बानी
अब मेरी बेकसी हो गई है

%[pursish-e-meharbaanii = hospitality and benevolence; bekasii = despair/helplessness]

भूल बैठा है तू कह के जो बात
वो मेरी ज़िंदगी हो गई है

बज़्म में आँख उठाने की तक़सीर
ऐ "फ़िरक़" आज भी हो गई है

%[taqasiir = mistake]