% firaq14.s isongs output
\stitle{shaam-e-Gam kuchh us nigaah-e-naaz kii baate.n karo}
\singers{Firaq Gorakhpuri #14}
शाम-ए-ग़म कुछ उस निगाह-ए-नाज़ की बातें करो
बेख़ुदी बढ़ती चली है राज़ की बातें करो
नखत-ए-ज़ुल्फ़-ए-परेशाँ, दास्तान-ए-शाम-ए-ग़म
सुबह होने तक इसी अंदाज़ की बातें करो
%[nakhat-e-zulf-e-pareshaa.N = disarrayed fragrant hair]
ये सुकूत-ए-यास ये दिल की रगों का टूटना
ख़ामोशी में कुछ शिकस्त-ए-साज़ की बातें करो
%[sukuut = silence; yaas = disappointment]
%[shikast-e-saaz = breakdown of musical instruments]
हर रग-ए-दिल वज़्द में आती रहे दुखती रहे
यूँ ही उस के जा-ओ-बेजा नाज़ की बाते.ब करो
%[vajd = extreme happiness; jaa-o-bejaa = right and wrong]
कुछ क़फ़स की तीलियों से छन रहा है नूर सा
कुछ फ़ज़ा कुछ हसरत-ए-परवाज़ कि बातें करो
%[qafas = cage/prison; nuur = light; hasarat-e-paravaaz = desire to fly]
जिस की फ़ुर्क़त ने पलट दी इश्क़ की काया "फ़िरक़"
आज उसी इसा-नफ़स दम-साज़ की बातें करो
%[furqat = separation; isaa-nafas = breath of Christ]