ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% fkaiser01.s isongs output
\stitle{apanaa Gam bhuul gaye terii jafaa bhuul gaye}
\singers{Farukh Kaiser}



अपना ग़म भूल गये तेरी जफ़ा भूल गये
हम तो हर बात मुहब्बत के सिवा भूल गये

हम अकेले ही नहीं प्यार के दीवाने सनम
आप भी नज़रें झुकाने की अदा भूल गये

अब तो सोचा है के दामन ही तेरा थामेंगे
हाथ जब हमने उठाये हैं दुआ भूल गये

शुक्र समझो या इसे अपनी शिकायत समझो
तुम ने वो दर्द दिया है के दवा भूल गये