ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% ghalib02.s isongs output
\stitle{aah  ko chaahiye  ik umr  asar hone  tak}
\lyrics{Mirza Ghalib}
\singers{Mirza Ghalib}



आह  को चाहिये  इक उम्र  असर होने  तक
कौन जीत है तेरी ज़ुल्फ़ के सर होने तक

दाम हर मौज में है हल्क़ा-ए-सद्काम-ए-नहंग
देखें क्या गुज़्रे है क़तरे  पे गौहर होने तक

%[daam = net/trap; mauj = wave; halqaa = ring/circle; sad = hundred;naha.ng = crocodile;]
%[sad_kaam-e-nahaNg = crocadile with a hundred jaws; gauhar = pearl]

आशिक़ी  सब्र-तलब और तमन्ना  बेताब
दिल का क्या रंग करूँ ख़ून-ए-जिगर होने तक

%[sabr-talab = patient]

हम ने  माना के तग़ाफ़ुल न करोगे लेकिन
ख़ाक हो जायेंगे हम तुमको ख़बर होने तक

%[taGaaful = neglect/ignore]

पर्तव-ए-ख़ूर से है शबनम को फ़ना की तालीम
मैं  भी  हूँ एक इनायत  की नज़र होने तक

%[partav-e-Kuur = sun's rays; shabanam = dew; fanaa = decimate; inaayat = favour]

यक्नज़र बेश नहीं फ़ुर्सत-ए-हस्ती ग़ाफ़िल
गर्मी-ए-बज़्म है इक रक़्स-ए-शरर होने तक

%[besh = excess; Gaafil = ignorant; raqs = dance, sharar = flash/fire]

ग़म-ए-हस्ती का 'आसद' किस से हो जुज़ मर्ग इलाज
शम्म'अ हर रंग में जलती है सहर होने तक

%[juz = other than; marg = death]