% ghalib03.s isongs output
\stitle{arz-e-niyaaz-e-ishq ke qaabil nahii.n rahaa}
\lyrics{Mirza Ghalib}
\singers{Mirza Ghalib}
अर्ज़-ए-नियाज़-ए-इश्क़ के क़ाबिल नहीं रहा
जिस दिल पे नाज़ था मुझे वो दिल नहीं रहा
%[niyaaz = offering]
जाता हूँ दाग़-ए-हसरत-ए-हस्ती लिये हुए
हूँ शम्म'अ-ए-कुश्ता दरख़ुर-ए-महफ़िल नहीं रहा
%[shamm'a-e-kushtaa = extinguished lamp; daraKur = worthy ]
मरने की अये दिल और ही तदबीर कर कि मैं
शायान-ए-दस्त-ओ-बाज़ू-ए-क़ातिल नहीं रहा
%[tadabiir = solution/remedy; shaayaan = worthy; dast = hand]
ब-रू-ए-शश जिहत दर-ए-आईनाबाज़ है
याँ इम्तिआज़-ए-नाकिस-ओ-क़ामिल नहीं रहाअ
%[ba-ruu = in front; shash = six; jihat = direction]
%[imtiaz = distinction, naakis = incomplete, qaamil = complete]
वा कर दिये हैं शौक़ ने बंद-ए-नक़ाब-ए-हुस्न
ग़ैर अज़ निगाह अब कोई हायिल नहीं रहा
%[waa = open, Gair az = other thaan, haayil = obstacle ]
गो मैं रहा, रहीन-ए-सितम हाए रोज़गार
लेकिन तेरे ख़याल से ग़ाफ़िल नहीं रहा
%[rahiin-e-sitam = burdened, Gaafil = careless]
दिल से हवा-ए-किश्त-ए-वफ़ा मिट के वाँ
हासिल सिवाए हस्रत-ए-हासिल नहीं रहा
बेदाद-ए-इश्क़ से नहीं डरत मगर 'आसद'
जिस दिल पे नाज़ था मुझे वो दिल नहीं रहा
%[bedaad = injustice]