ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% ghalib07.s isongs output
\stitle{daayam  pa.Daa  huaa  tere  dar  par nahii.n  huu.N mai.n}
\lyrics{Mirza Ghalib}
\singers{Mirza Ghalib}



दायम  पड़ा  हुआ  तेरे  दर  पर नहीं  हूँ मैं
ख़ाक ऐसी ज़िंदगी पे के पथ्थर नहीं हूँ मैं

%[daayam = forever]

क्यूँ  गर्दिश-ए-मुदाम से घबरा न जाये दिल
इन्सान हूँ, प्याला-ओ-साग़र नहीं हूँ मैं

%[gardish = bad time/luck; mudaam = always]

यारब! ज़माना मुझ को मिटाता है  किस लिये
लौह-ए-जहाँ पे हर्फ़-ए-मुकर्रर नहीं हूँ मैं

%[harf = alphabet; mukarrar = again]

हद  चाहिये सज़ा में उक़ूबत के वास्ते
आख़िर गुनाहगार हूँ, काफ़िर नहीं हूँ मैं

%[uqoobat = pain]

किस वास्ते अज़ीज़ नहीं जानते मुझे
लाल-ओ-ज़ुमरूद-ओ-ज़र-ओ-गौहर नहीं हूँ मैं

%[laal = ruby;  zumuruud = emerald; zar = gold; gauhar = pearl]

रखते हो तुम क़दम मेरी आँखों से क्यूं दरेग़
रुतबे में मह्र-ओ-माह से कमतर नहीं हूँ मैं

%[dareG = concealed, mahr = sun, maah = moon]

करते हो मुझको मना-ए-क़दम्बोस  किस लिये
क्या आस्माँ के भी बराबर नहीं हूँ मैं

%[bosa = kiss]

'ग़्हलिब' वज़िफ़ाख़्वार हो, दो शाह को दुआ
वो दिन गये कि कहते थे "नौकर नहीं हूँ मैं"

%[wazifaa_Kwaar = pensioner]