% ghalib12.s isongs output
\stitle{dil-e-naadaa.N tujhe huaa kyaa hai}
\lyrics{Mirza Ghalib}
\singers{Mirza Ghalib}
दिल-ए-नादाँ तुझे हुआ क्या है
आख़िर इस दर्द की दवा क्या है
हम हैं मुश्ताक़ और वो बेज़ार
या इलाही ये माजरा क्या है
%[mushtaaq = interested; bezaar = displeased/sick of]
मैं भी मूँह में ज़बान रखता हूँ
काश पूछो कि मुद्दा क्या है
जब कि तुझ बिन नहीं कोई मौजूद
फिर ये हंगामा, ऐ ख़ुदा क्या है
क़ताह:
ये परी चेहरा लोग कैसे हैं
ग़मज़ा-ओ-इश्वा-ओ-अदा क्या है
शिकन-ए-ज़ुल्फ़-ए-अम्बरी क्यों है
निगह-ए-चश्म-ए-सुर्मा सा क्या है
%[shikan = wrinkle, ambarii = fragrance]
सबज़ा-ओ-गुल कहाँ से आए हैं
अब्र क्या चीज़ है हवा क्या है
हमको उनसे वफ़ा की है उम्मीद
जो नहीं जानते वफ़ा क्या है
हाँ भला कर तेरा भला होगा
और दर्वेश की सदा क्या है
%[darvesh = medicant; sadaa = voice]
जान तुम पर निसार करता हूँ
मैं नहीं जानता दुआ क्या है
मैं ने माना कि कुछ नहीं 'ग़्हलिब'
मुफ़्त हाथ आए तो बुरा क्या है