ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% ghalib15.s isongs output
\stitle{diyaa hai dil agar us ko, bashar hai kyaa kahiye}
\lyrics{Mirza Ghalib}
\singers{Mirza Ghalib}



दिया है दिल अगर उस को, बशर है क्या कहिये
हुआ रक़ीब तो हो, नामाबर है, क्या कहिये

%[bashar = man/human being; raqiib = opponent; naamaabar = messenger ]

ये ज़िद, कि आज न आवे और आए बिन न रहे
क़ज़ा से शिकवा हमें किस क़दर है, क्या कहिये

%[qazaa = death; shikavaa = complaint]

रहे है यूँ गह-ओ-बेगह के कू-ए-दोस्त को अब
अगर न कहिये कि दुश्मन का घर है, क्या कहिये

%[gah = proper and improper time/vaqt be-vaqt; kuu-e-dost = friend's street]

ज़िह-ए-करिश्म के यूँ दे रखा है हमको फ़रेब
कि बिन कहे ही उंहें सब ख़बर है, क्या कहिये

समझ के करते हैं बाज़ार में वो पुर्सिश-ए-हाल
कि ये कहे कि सर-ए-रहगुज़र है, क्या  कहिये

%[pursish-haal = to enquire about one's wellbeing; sar-e-rahaguzar = common road]

तुम्हें नहीं है सर-ए-रिश्ता-ए-वफ़ा का ख़याल
हमारे हाथ में कुछ है, मगर है क्या कहिये

उंहें सवाल पे ज़ओम-ए-जुनूँ है, क्यूँ लड़िये
हमें जवाब से क़त-ए-नज़र है, क्या कहिये

%[za_om = pride; junuu.N = madness/frenzy; qata'a-e-nazar = to ignore/nazare.n churaanaa]

हसद सज़ा-ए-कमाल-ए-सुख़न है, क्या कीजे
सितम, बहा-ए-मतअ-ए-हुनर है, क्या कहिये

%[hasad = envy; sitam = oppression, bahaa = price; mata_a = property/saamaan]

कहा है किसने कि "ग़्हलिब" बुरा नहीं लेकिन
सिवाय इसके कि आशुफ़्तासर है क्या कहिये

%[aashuftaa_sar = mentally deranged/sar-phiraa]