ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% ghalib17.s isongs output
\stitle{Gair le.n mahafil me.n bose jaam ke}
\lyrics{Mirza Ghalib}
\singers{Mirza Ghalib}



ग़ैर लें महफ़िल में बोसे जाम के
हम रहें यूँ तश्नालब पैग़ाम के

ख़स्तगी  क  तुम से क्या शिकवा के ये
हथकंडे हैं चर्ख़-ए-नीली फ़ाम के

%[Kastagii = injury/fatigue; shikavaa = complaint; hathaka.nDe = tactics]
%[charK = sky; niilii_faam = blue coloured]

ख़त लिखेंगे गर्चे मतलब कुछ न हो
हम तो आशिक़ हैं तुम्हारे नाम के

रात पी ज़म-ज़म पे मय और सुब्ह-दम
धोए  धब्बे जामा-ए-एहराम के

%[zam-zam = a well in Kabaa whose water is considered holy;]
%[sub_h-dam = at dawn; eharaam = dress for Haj]

दिल को आँखों ने फँसाया क्या मगर
ये भी हल्क़े हैं तुम्हारे दाम के

%[halqa = loop; daam = trap or net]

शाह के है ग़ुस्ल-ए-सेहत की ख़बर
देखिये दिन कब फिरें हम्माम के

%[Gusl = bath, sehat = health, hammaam = bathroom]

इश्क़  ने 'ग़्हलिब' निकम्मा कर दिया
वर्ना हम भी आदमी थे काम के