ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% ghalib22.s isongs output
\stitle{hairaa.N huu.N dil ko rouu.N ki piituu.N jigar ko mai.n}
\lyrics{Mirza Ghalib}
\singers{Mirza Ghalib}



हैराँ हूँ दिल को रोऊँ कि पीतूँ जिगर को मैं
मक़दूर  हूँ  तो साथ  रखूँ  नौहागर को मैं

%[maqduur = capable; nauhaagar = mourner]

छोड़ा न  रश्क  ने कि तेरे घर का नाम लूँ
हर एक से पूछता हूँ कि जाऊँ किधर को मैं

%[rashk = jealousy]

जान पड़ा  रक़ीब के दर पर हज़ार बार
ऐ काश जानता न तेरी रहगुज़र को मैं

%[raqiib = opponent; rahaguzar = path]

है क्या जो कस  के बाँधिये मेरी बला डरे
क्या जानता नहीण हूँ तुम्हारी कमर को मैं

लो वो भी कहते हैं कि ये बेनन्ग-ओ-नाम है
ये  जानता  अगर तो लुटाता  न घर  को मैं

चलता हूँ थोड़ी दूर हर इक तेज़ रौ के साथ
पहचानता नहीं  हूँ  अभी राहबर को मैं

%[rau = currents;  raahabar = guide ]

ख़्वाहिश को अहमक़ों ने परस्तिश दिया क़रार
क्या पूजता  हूँ उस बुत-ए-बेदादगार को मैं

%[ahamaq = fool/idiot; parastish = worship, but = idol/lover; bedaadgar = cruel ]

फिर बेख़ुदी में भूल गया राह-ए-कू-ए-यार
जाता वगर्ना एक दिन अपनी  ख़बर  को मैं

%[beKudii = rapture; kuu-e-yaar = lover's street]

अपने पे  कर रहा हूँ क़ियास अहल-ए-दहर का
समझा हूँ दिल पज़ीर मता-ए-हुनर को मैं

%[qiyaas = supposition; ahal = people; dahar = era]
%[paziir = receiving; mataa = wealth; hunar = skill]

"ग़्हलिब" ख़ुदा करे कि सवार-ए-समंद-ए-नाज़
देखूँ अली बहादुर-ए-आलीगुहर को मैं

%[savaar = rider; sama.nd = horse; aaliiguhar = belonging to a high caste or a rich family]