% ghalib28.s isongs output
\stitle{ishq mujhako nahii.n vahashat hii sahii}
\lyrics{Mirza Ghalib}
\singers{Mirza Ghalib}
इश्क़ मुझको नहीं वहशत ही सही
मेरी वहशत तेरी शोहरत ही सही
%[vahashat = solitude; shoharat = fame]
क़ता कीजे न त'अल्लुक़ हम से
कुछ नहीं है तो अदावत ही सही
%[qataa = to break; ta'alluq = relation; adaavat = animosity]
मेरे होने में है क्या रुस्वाई
ये वो मजलिस नहीं ख़ल्वत ही सही
%[majalis = assembly; Kalvat = isolation]
हम भी दुश्मन तो नहीं हैं अपने
ग़ैर को तुझ से मोहब्बत ही सही
अपनी हस्ती ही से हो जो कुछ हो
आगही गर नहीं ग़फ़लत ही सही
%[hastii = existence; aagahii = fore knowledge; Gafalat = negligence]
उम्र हर चंद के है बर्क़-ए-ख़िराम
दिल के ख़ूँ करने की फ़ुर्सत ही सही
%[barq = lightning; Kiraam = manner of walking]
हम कोई तर्क़-ए-वफ़ा करते हैं
न सही इश्क़ मुसीबत ही सही
%[tarq = relinquishment]
कुछ तो दे ऐ फ़लक-ए-नइंसाफ़
आह-ओ-फ़रियाद की रुख़सत ही सही
%[falak = sky]
हम भी तस्लीम की ख़ू डालेंगे
बेनियाज़ी तेरी आदत ही सही
%[tasliim = greeting/salution; Kuu = habit; beniyaazii = independence]
यार से छेड़ा चली जाये "आसद"
गर नहीं वस्ल तो हसरत ही सही
%[vasl = meeting; hasarat = desire ]