% ghalib36.s isongs output
\stitle{koii din gar zi.ndaganii aur hai}
\lyrics{Mirza Ghalib}
\singers{Mirza Ghalib}
कोई दिन गर ज़िंदगनी और है
अपने जी में हमने ठानी और है
आतिश-ए-दोज़ख़ में ये गर्मी कहाँ
सोज़-ए-ग़म है निहानी और है
%[dozaK = hell; soz = passion/heat; nihaanii = hidden ]
बारहा देखीं हैं उनकी रंजिशें
पर कुछ अब के सर्गिरानी और है
%[sar_giraanii = pride]
देके ख़त मूँह देखता है नामाबर
कुछ तो पैग़ाम-ए-ज़बानी और है
%[naamaabar = messenger]
क़ाता-ए-अमार है अक्सर नुजूम
वो बला-ए-आसमानी और है
%[qaata-e-amaar = killers; nujuum = stars; balaa-e-aasamaanii = catastrophe]
हो चुकीं "ग़्हलिब" बलायें सब तमाम
एक मर्ग-ए-नागहानी और है
%[balaaye.n = calamity; marg = death; naagahaanii = sudden/accidental]