ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% ghalib40.s isongs output
\stitle{maze  jahaa.N ke apanii  nazar me.n Khaak nahii.n}
\lyrics{Mirza Ghalib}
\singers{Mirza Ghalib}



मज़े  जहाँ के अपनी  नज़र में ख़ाक नहीं
सिवाय ख़ून-ए-जिगर, सो जिगर में ख़ाक नहीं

मगर ग़ुबार हुए पर हव उड़ा ले जाए
वगर्ना ताब-ओ-तवाँ बाल-ओ-पर में ख़ाक नहीं

%[Gubaar = clouds of dust, taab-o-tavaa.N = courage/strength, bal-o-par = feathers & vings ]

ये किस  बहीश्त्शमाइल की आमद-आमद है
के ग़ैर जल्वा-ए-गुल राह्गुज़र में ख़ाक नहीं

%[bahiisht=heaven; shamaail = clothes; aamad=arrival;  jalvaa-e-gul=display of flovers; raahaguzar=path ]

भला उसे न सही, कुछ मुझी को रहम आता
असर  मेरे  नफ़स-ए-बेअसर  में ख़ाक  नहीं

%[nafas = breath]

ख़याल-ए-जल्वा-ए-गुल से ख़राब है मैकश
शराब्ख़ाने के दीवर-ओ-दर में ख़ाक नहीं

हुआ हूँ इश्क़ की ग़ारत्गरी से शर्मिंदा
सिवाय हस्रत-ए-तामीर घर में ख़ाक नहीं

%[Gaarat_garii = destructiveness, taamiir = construction ]

हमारे  शेर हैं अब सिर्फ़  दिल्लगी के 'आसद'
खुला कि फ़ाएदा अर्ज़-ए-हुनर में ख़ाक नहीं

%[arz-e-hunar = display of talents ]