ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% ghalib41.s isongs output
\stitle{maharabaa.N ho ke bulaa lo mujhe chaaho jis waqt}
\lyrics{Mirza Ghalib}
\singers{Mirza Ghalib}
महरबाँ हो के बुला लो मुझे चाहो जिस वक़्त
मैं गया वक़्त नहीं हूँ के फिर आ भी न सकूँ
ज़ौफ़ में ताना-ए-अग़यार का शिक्वा क्या है
बात कुछ सर तो नहीं है के उठा भी न सकूँ
%[zauf = weakness, taanaa = taunt, aGayaar = enemy, shikvaa = complaint
ज़हर मिलता ही नहीं मुझको सितम्गर वर्ना
क्या क़सम है तेरे मिलने की के खा भी न सकूँ