ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% ghalib45.s isongs output
\stitle{na thaa kuchh to Khudaa thaa, kuchh na hotaa to Khudaa hotaa}
\lyrics{Mirza Ghalib}
\singers{Mirza Ghalib}



न था कुछ तो ख़ुदा था, कुछ न होता तो ख़ुदा होता
डुबोया  मुझ को होने ने, न होता मैं तो क्या होता

हुआ जब ग़म से यूँ बेहिस तो ग़म क्या सर के कटने का
न होता गर जुदा तन से तो ज़ाँनों पर धरा होता

%[behis = shocked/stunned, zaa.Nno.n = thigh]

हुई मुद्दत के 'ग़्हलिब' मर गया पर याद आता है
वो हर एक बात पे कहना के यूँ होता  तो क्या होता

%[muddat = duration/period ]