% ghalib52.s isongs output
\stitle{rone se aur ishq me.n bebaak ho gae}
\lyrics{Mirza Ghalib}
\singers{Mirza Ghalib}
रोने से और इश्क़ में बेबाक हो गए
धोए गए हम ऐसे कि बस पाक हो गए
%[bebaak = outspoken/bold, paak = pure/clean/holy ]
सर्फ़-ए-बहा-ए-मै हुए आलात-ए-मैकशी
थे ये ही दो हिसाब सो यों पाक हो गए
%[sarf = expenditure, bahaa = value/price, mai = bar]
%[aalaat = instruments, apparatus; maikashii = drinking]
रुसवा-ए-दहर गो हुए आवार्गी से तुम
बारे तबीयतों के तो चालाक हो गए
%[dahar = vorld, baare = at last]
कहता है कौन नाला-ए-बुल्बुल को बेअसर
पर्दे में गुल के लाख जिगर चाक हो गए
%[chaak = slit/torn ]
पूछे है क्या वजूद-ओ-अदम अह्ल-ए-शौक़ का
आप अपनी आग से ख़स-ओ-ख़ाशाक हो गए
%[vajuud = existence; adam = non-existence, Kas-o-Kaashaak = destroyed]
करने गये थे उस से तग़ाफ़ुल का हम गिला
की एक ही निगाह कि बस ख़ाक हो गए
%[taGaaful = negligence, gilaa = complaint, Kaak = dust/ashes]
इस रंग से उठाई कल उस ने 'आसद' की नाश
दुश्मन भी जिस को देख के ग़म्नाक हो गए
%[Gam_naak = grief stricken ]