ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% ghalib57.s isongs output
\stitle{us bazm me.n mujhe nahii.n banatii hayaa kiye}
\lyrics{Mirza Ghalib}
\singers{Mirza Ghalib}



उस बज़्म में मुझे नहीं बनती हया किये
बैठा रहा अगर्चे इशारे हुआ किये

दिल ही तो है सियासत-ए-दर्बाँ से डर गया
मैं और जाऊँ दर से तेरे बिन सदा किये

%[siyaasat = politics, darbaa.N = doorkeeper/sentry, dar = door]
%[sadaa = sound, here it means conversation ]

रखता फिरूँ हूँ ख़ीर्क़ा-ओ-सज्जादा रहन-ए-मै
मुद्दत हुई है दावत-ए-आब-ओ-हवा किये

%[Kiirqa = a patched garme.nt, sajjaada = a prayer carpet, rahn = mortgage, aab-o-hava = climate]

बेसर्फ़ा ही गुज़रती है, हो गर्चे उम्र-ए-ख़िज़्र
हज़रत भी कल कहेंगे कि हम क्या किया किये

%[be_sarfaa = simple life, umr-e-Kijz = everlasting life ]

मक़दूर हो तो ख़ाक से पूछूँ के अए लैइम
तूने वो गंज  हाए गिराँ_माया क्या किये

%[maqaduur = capable, Kaak = dust/earth, laiim = miserly]
%[ga.nj = treasure/wealth, giraa.N_maayaa = valuble/precious ]

किस रोज़ तोहमतें न तराशा किये अदू
किस दिन हमारे सर पे न आरे चला किये

%[tohamate.n = accusations, aduu = enemy ]

सोहबत में ग़ैर की न पड़ी हो कहीं ये ख़ू
देने लगा है बोसे बग़ैर इल्तिजा किये

%[sohabat = company, Kuu = habit, bose = kisses, iltijaa = request ]

ज़िद की है और बात मगर ख़ू बुरी नहीं
भूले से उस ने सैकड़ों वादे-वफ़ा किये

%[Kuu = habit ]

'ग़्हलिब' तुम्हीं कहो कि मिलेगा जवाब क्या
माना कि तुम कहा किये और वो सुना किये