% ghalib59.s isongs output
\stitle{vo firaaq aur wo visaal kahaa.N}
\lyrics{Mirza Ghalib}
\singers{Mirza Ghalib}
वो फ़िराक़ और वो विसाल कहाँ
वो शब-ओ-रोज़-ओ-माह-ओ-साल कहाँ
फ़ुर्सत-ए-कारोबार-ए-शौक़ किसे
ज़ौक़-ए-नज़्ज़ारा-ए-जमाल कहाँ
%[zauq = delight/joy, jamaal = beauty ]
दिल तो दिल वो दिमाग़ भी न रहा
शोर-ए-सौदा-ए-ख़त-ओ-ख़ाल कहाँ
थी वो इक शख्स के तसव्वुर से
अब वो राँनाई-ए-ख़याल कहाँ
%[tasavvur = imagination, raa.Nnaaii-e-Kayaal = tender thoughts]
ऐसा आसाँ नहीं लहू रोना
दिल में ताक़त जिगर में हाल कहाँ
%[haal = spiritual ecstasy]
हमसे चूटा क़िमार्ख़ाना-ए-इश्क़
वाँ जो जाएँ गिरह में माल कहाँ
%[qimaar_Kaanaa = casino, girah = knot/joint ]
फ़िक्र-ए-दुनिया में सर खपाता हूँ
मैं कहाँ और ये वबाल कहाँ
%[vabaal = calamity]
मुज़महिल हो गये क़ुवा 'ग़्हलिब'
वो अनासिर में ऐतदाल कहाँ
%[muzamahil = lethargic, quvaa = powers, anaasiir = elements, aitadaal = moderation ]