ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% ghalib66.s isongs output
\stitle{na hogaa yak bayaabaa.N maa.Ndagii se zauq kam meraa}
\lyrics{Mirza Ghalib}
\singers{Mirza Ghalib}



न होगा यक बयाबाँ माँदगी से ज़ौक़ कम मेरा
हुबाब-ए-मौज-ए-रफ़्तार है, नक़्श-ए-क़दम मेरा

मुहब्बत थी चमन से, लेकिन अब ये बेदिमाग़ी है
के मौज-ए-बू-ए-गुल से नाक में आता है दम मेरा