% ghalib74.s isongs output
\stitle{nahii.n ki mujhako qayaamat kaa etiqaad nahii.n}
\lyrics{Mirza Ghalib}
\singers{Mirza Ghalib}
नहीं कि मुझको क़यामत का एतिक़ाद नहीं
शब-ए-फ़िराक़ से रोज़-ए-जज़ा ज़ियाद नहीं
%[qayaamat = day of judgement; etiqaad = trust/have faith in]
%[shab-e-firaaq = night of separation; roz-e-jazaa = day of judgement; ziyaad = more than]
कोई कहे कि शब-ए-मह में क्या बुराई है
बला से आज अगर दिन को अब्र-ओ-बाद नहीं
%[shab-e-mah = moonlit night; abr-o-baad = cloud and wind]
जो आऊँ सामने उन के तो मरहबा न कहें
जो जाऊँ वाँ से कहीं को, तो ख़ैरबाद नहीं
%[marahabaa = an exclamation indicating extreme pleasure; Kairabaad = to bid farewell]
कभी जो याद भी आता हूँ मैं तो कहते हैं
के आज बज़्म में कुछ फ़ित्ना-ओ-फ़साद नहीं
%[fitnaa = mischief; fasaad = fight/riot/uproar]
अलावा ईद के मिलती है और दिन भी शराब
गदा-ए-कूचा-ए-मैख़ाना नामुराद नहीं
%[gadaa = beggar; kuuchaa = streets; naamuraad = unrewarded]
जहाँ में हो ग़म-ओ-शादी बहम, हमें क्या काम
दिया है हमको ख़ुदा ने वो दिल के शाद नहीं
%[Gam-o-shaadii = sadness and happiness; baham = next to each other]
तुम उन के वादे ज़िक्र उन से क्यूँ करो "ग़्हलिब"
ये क्या के तुम कहो और वो कहें के याद नहीं