ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% gondvi01.s isongs output
\stitle{paas-e-adab me.n josh-e-tamannaa liye hue}
\lyrics{Asghar Gondvi}
\singers{Asghar Gondvi}



पास-ए-अदब में जोश-ए-तमन्ना लिये हुए
मैं भी हूँ एक हुबाब में दरिया लिये हुए

रग-रग में और कुछ न रहा जुज़ ख़याल-ए-दोस्त
उस शोख़ को हूँ आज सरापा लिये हुए

सरमाया-ए-हयात है हिर्माने-ए-आशिक़ी
है साथ एक सूरत-ए-ज़ेबा लिये हुए

जोश-ए-जुनूँ में छूट गया आस्तान-ए-यार
रोते हैं मूँह में दामन-ए-सहरा लिये हुए

"आस्घर" हुजूम-ए-दर्द-ए-ग़रीबी में उसकी याद
आई है इक तिलिस्मी तमन्ना लिये हुए