ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% gulzar03.s isongs output
\stitle{mai.n apane ghar me.n hii ajanabii ho gayaa huu.N aa kar}
\lyrics{Gulzar}
\singers{Gulzar}
मैं अपने घर में ही अजनबी हो गया हूँ आ कर
मुझे यहाँ देखकर मेरी रूह डर गैइ है
सहम के सब आरज़ूएँ कोनों में जा छुपी हैं
लवें बुझा दी हैंअपने चेहरों की, हसरतों ने
कि शौक़ पहचनता ही नहीं
मुरादें दहलीज़ ही पे सर रख के मर गैइ हैं
मैं किस वतन की तलाश में यूँ चला था घर से
कि अपने घर में भी अजनबी हो गया हूँ आ कर